टीएमसी नेता शाहजहां के केयर टेकर ने ED के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,बिना वारंट के घर में घुसने का लगाया आरोप

 टीएमसी नेता शाहजहां के केयर टेकर ने ED के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,बिना वारंट के घर में घुसने का लगाया आरोप
Sharing Is Caring:

ईडी अधिकारियों पर हमले से पूरे बंगाल में बवाल मच गया है. पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने गए ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया, जिसमें ईडी के तीन अधिकारी जख्मी हो गए हैं. अब इस मामले में शाहजहां शेख के केयरटेकर ने राज्य पुलिस में ईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. केयर टेकर का आरोप है कि ईडी के अधिकारियों ने बिना वारंट के ही टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारा, साथ ही उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर में घुसने की कोशिश की.इस बीच ईडी की टीम ने राशन घोटाला मामले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20240106 WA0005 2

बताया जा रहा है कि ईडी ने ये कार्रवाई शुक्रवार देर रात की. इससे पहले शाम को शंकर आध्या ससुराल वालों के ठिकाने से ईडी ने साढ़े आठ लाख रुपए बरामद किए थे, उसके बाद देर रात आध्या को गिरफ्तार कर लिया गया.शुक्रवार को ईडी की टीम ने कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया. संदेशखाली के सरबेरिया इलाके में ईडी की टीम टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर भी छापेमारी के लिए पहुंची थी, इस बीच शाहजहां के समर्थकों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. इस दौरान समर्थकों ने सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में अधिकारियों की पिटाई कर दी. इस हमले में ईडी के एक अधिकारी के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है. जिसके बाद किसी तरह अधिकारी जान बचाकर भागे. समर्थकों ने जांच दल के वाहनों को भी निशाना बनाया और उनके साथ तोड़फोड़ की.ईडी पर हुए इस हमले पर अब बंगाल में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने इस हमले की निंदा करते हुए राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी इस हमले की निंदा की है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post