मुखिया,वार्ड सदस्य और सरपंचों ने सीएम नीतीश से की मुलाकात,मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि के लिए सीएम ने दी तोहफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से 1 अणे मार्ग स्थित ‘लोक संवाद’ में रविवार को बिहार राज्य के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. राज्य के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में अपनी-अपनी समस्यायें रखीं. मुख्यमंत्री ने समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि आप सबने जो मांग की है, उसके आधार पर मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया. इसके कारण बड़ी संख्या में महिलाएं समाज का नेतृत्व करने को लेकर आगे आईं. गांवों तथा टोलों में पक्की गली नाली का निर्माण कराया गया. हर घर तक नल का जल पहुंचाया गया. हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है।
सभी पंचायतों के वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें पंचायत के सभी लोगों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो सकेगा. आप सभी जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह है कि समाज में सभी को साथ लेकर चलें और समस्याओं का समाधान करें. आगे मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर किया गया. आप सभी लोग बेहतर ढंग से काम करते रहें. खूब मन लगातार काम करें. गांवों के विकास के लिए जो कार्य किए गए हैं उसकी सतत् निगरानी करते रहें. वहीं, इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।