सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर बोला हमला,कहा-विपक्ष की एकजुटता से घबरा गई है बीजेपी

 सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर बोला हमला,कहा-विपक्ष की एकजुटता से घबरा गई है बीजेपी
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की पार्टियों में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू होने जा रही है. वहीं इससे पहले अलग-अलग पार्टी नेताओं के सीटों के बंटवारे को लेकर बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी सीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष की एकता से बीजेपी में घबराहट है. दौसा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “14 जनवरी से राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेंगे. इस यात्रा से सबको प्रोत्साहन मिलेगा. बीजेपी घबराई हुई है कि अगर विपक्ष के लोग एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे तो चुनौती खड़ी होगी और मुझे विश्वास है INDIA गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा. जल्द ही सीटों का बंटवारा होगा.” इसके अलावा सचिन पायलट ने मणिपुर के मुद्दे को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, “मणिपुर वो क्षेत्र है, जहां केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री झांककर देख नहीं रहे हैं. लंबे समय से वहां अत्याचार हो रहा है, लोग परेशान हैं दुखी हैं और इस माहौल में राहुल गांधी और हम सब वहां जाएंगे और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शुभारंभ करेंगे.वहीं सचिन पायलट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया था. उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग की बात सरलता से होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post