मोतिहारी में आज फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लूट ले गए करीब आठ लाख रुपये,लगभग आधे घंटे तक बदमाशों ने की लूटपाट

 मोतिहारी में आज फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लूट ले गए करीब आठ लाख रुपये,लगभग आधे घंटे तक बदमाशों ने की लूटपाट
Sharing Is Caring:

जिले में बेखौफ बदमाश इस कदर लूटपाट कर रहे हैं कि पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम फाइनेंस के कार्यालय से सोमवार (15 जनवरी) को दिनदहाड़े बदमाशों ने करीब आठ लाख रुपये लूट लिए. पांच से छह की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फाइनेंस कार्यालय के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि एक बदमाश को पकड़ लिया गया है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.इससे पहले रविवार की रात ही आभूषण दुकान से 1.25 करोड़ से ज्यादा के आभूषण की चोरी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि एक और दिनदहाड़े लूट की घटना हो गई. जहां चोरी हुई है उसके चंद कदम पर अब दिनदहाड़े लूट हुई है. करीब आधा घंटा तक बदमाशों ने लूटपाट की है. लूटे गए रुपयों का आंकड़ा आठ लाख से कम या ज्यादा हो सकता है. पुलिस श्रीराम फाइनेंस के शाखा प्रबंधक के साथ जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि कितनी राशि लूटी गई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जब फाइनेंस कार्यालय का ब्रांच खुला तो कुछ ही देर बाद करीब आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस बदमाश पहुंच गए. गेट पर मौजूद कर्मी को पकड़ा और अन्य कर्मियों के साथ एक रूम में बंद कर दिया. शाखा प्रबंधक को बाहर लाकर लॉकर खुलवाने का प्रयास किया. हालांकि लॉकर नहीं खुला नहीं तो बड़ी लूट हो सकती थी.अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैश काउंटर के अलावा कुछ और राशि मिलाकर करीब आठ लाख के आसपास की लूट हुई है. बदमाश भागते वक्त सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी लेते गए. लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान एक बदमाश को बैंक के कर्मी ने साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया. सूचना के बाद मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची. बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.मोतिहारी सदर एएसपी राज ने बताया कि शहर के बलुआ चौक स्थित श्रीराम फाइनेंस का कार्यालय जैसे ही खुला तो 5-6 बदमाश पहुंच गए. एक बदमाश को पकड़ा गया है. पकड़े गए बदमाश के पास से 2 हथियार मिले हैं. पकड़ा गया बदमाश छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अन्य बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post