केरल के गुरुवयूर मंदिर में आज पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना,कई अहम प्रोजेक्ट्स का करने वाले हैं उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में मौजूद हैं और कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। आज सुबह करीब 07:30 बजे प्रधानमंत्री ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन किया। वह सुबह करीब 10:30 बजे त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 4 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं उनमें कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (SSL) में न्यू ड्राई डॉक (NDD); CSL की इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (ISRF) ; और पुथुवाइपीन, कोच्चि में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एलपीजी आयात टर्मिनल शामिल हैं। इन 3 परियोजनाओं के चालू होने से देश की जहाज निर्माण और मरम्मत क्षमताओं के साथ-साथ अनुषंगी उद्योगों सहित ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा। ये परियोजनाएं निर्यात-आयात व्यापार को बढ़ावा देंगी, लॉजिस्टिक्स लागत कम करेंगी, आर्थिक विकास को गति देंगी, आत्मनिर्भरता का निर्माण करेंगी तथा अनेक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अवसरों का सृजन करेंगी।