दिल्ली यूनिवर्सिटी में लग रहा रोजगार मेला,जानें कैसे मिलेगी नौकरी और कहां करना है अप्लाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी में DU Job Mela 2023 लग रहा है. इसमें युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. DU ने इसके लिए ऑनलाइन इंविटेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार जॉब फेयर में हिस्सा लेने को इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट placement.du.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका है कि वे इस जॉब फेयर में हिस्सा लेकर नौकरी पा सकते हैं.डीयू के फॉर्म के मुताबिक, डीयू जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जॉब मेला का आयोजन 18 और 19 अप्रैल को किया जाएगा. इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे हो जाएगी. इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में जॉब मेला का आयोजन 21 मार्च और 22 मार्च होना था, लेकिन कुछ असुविधाओं की वजह से रोजगार मेले को पोस्टपोन कर दिया गया. इसके बाद ही नई तारीखों का ऐलान किया गया.दिल्ली यूनिवर्सिटी के कंस्टिट्यूंट कॉलेज, डिपार्टमेंट, इंस्टीट्यूट के रेगुलर कोर्स में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स जॉब मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एलिजिबिल हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं. फाइनल ईयर में पढ़े रहे स्टूडेंट भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां उनके पास जॉब या इंटर्नशिप पाने का मौका है. इसके लिए उन्हें 100 रुपये भी देने होंगे. हालांकि, फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को फीस देनी की जरूरत नहीं है.