बिहार में हिंसा के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का BJP-RSS पर निशाना,कही ये बात
बिहार में हिंसा के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है. जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहां बौखलाई हुई है. एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे,और वही बता दें कि बिहार के सासाराम और बिहराशरीफ में हिंसा की आग सुलग रही है. आज सुबह-सुबह की सासाराम के मोची टोला इलाके में बमबाजी की घटना हुई. इससे पहले बम बनाने के दौरान हुए हादसे में छह लोग घायल हो गए थे. बताया गया था कि ये लोग हिंसा को और भड़काने के लिए बम बना रहे थे, लेकिन उसी दौरान हादसा हो गया और इन सभी उपद्रवियों की पोल खुल गई. इसके अलावा बिहार शरीफ में भी गोलीबारी से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.वही आपको बतातें चले कि इधर कल बिहार में हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते रविवार को नवादा में जनसभा की है. इस दौरान अमित शाह ने हिंसा को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहाराया. अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य की कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं. हिंसा को लेकर जब मैं राज्यपाल से मिला तो जेडीयू वालों को बुरा लग गया है।अमित शाह ने कहा कि राज्यपाल से मिलने पर ललन सिंह ने कहा कि यहां की चिंता आप मत कीजिए.