राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे पीएम मोदी,शुरू हुआ अनुष्ठान..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी अनुष्ठान के मुख्य यजमान हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है।राम मंदिर में आज हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है।
करोड़ों लोग टेलीविजन और ऑनलाइन मंचों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। समारोह के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से उपहार भेजे गए हैं और देश-विदेश से तमाम दिग्गज इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।
Comments