लालू ने चला अंतिम दांव,मांझी को दिया सीएम पद का ऑफर
बिहार में सत्ता का समीकऱण बदलने की आशंकाओं के बीच बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी (RJD) ने जीतन राम मांझी को राज्य का सीएम बनाने की पेशकश की है. य़ह जान मांझी बिहार के नेता हैं और उनकी पार्टी के पास विधानसभा में चार विधायक हैं जबकि आरजेडी के सबसे अधिक 79 विधायक हैं. जीतन राम मांझी बिहार के सीएम रह चुके हैं. नीतीश कुमार ने उन्हें सीएम बनाया था और बाद में हटा दिया था.इस पर हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मिडिया से बातचीत में स्टैंड क्लियर कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री पद का भी उम्मीदवार दे दें तो हम उनके साथ नहीं जाएंगे. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि कुछ घंटे में बिहार में बड़ा बदलाव हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पद नहीं बल्कि बिहार का विकास मायने रखता है. हम एनडीए के साथ एकजुट हैं और हमारे विधायक भी एक साथ हैं. बिहार विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है. 2020 के चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसे 79 सीटें हासिल हुईं जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी रही जिसे 78 प्रत्याशियों को जीत मिली. तीसरे स्थान पर मौजूदा महागठबंधन की सहयोगी जेडीयू है जिसके 45 विधायक हैं.सत्तारूढ़ गठबंधन के एक और घटक कांग्रेस के विधानसभा में 19 सदस्य हैं. माले के सदस्यों की संख्या 12 है. उधर, एनडीए के घटक हम के चार विधायक हैं. वामपंथी पार्टियों में सीपीआई के दो और सीपीएम के भी दो विधायक हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के एक विधायक हैं जबकि 2020 चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी को भी जीत हासिल हुई थी।