नीतीश कुमार के CM पद की शपथ लेने के बाद बोलीं लालू की बेटी,बस कुछ दिनों की बात है गिरगिट कुमार इतिहास है..
बिहार में सियासी उलटफेर के बाद कहीं खुशी है तो कहीं मायूसी है. सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद आरजेडी लगातार हमलावर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक्स पर काफी एक्टिव हैं. एक्स पर ट्वीट वो लगातार इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रही हैं. उन्होंने ट्वीट में एनडीए सरकार को एक बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने लिखा कि ‘बस कुछ दिनों की बात है, गिरगिट कुमार इतिहास है..’रोहिणी आचार्य लगातार एक्स के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों ले रही हैं. इससे पहले भी नाम लिए बिना कई ट्वीट में नीतीश कुमार निशाने पर रहे हैं. रोहिणी आचार्य खास अंदाज में ही बिहार की राजनीति में अपनी बात कहती रही हैं. हाल के दिनों में उनके एक ट्वीट से बिहार की राजनीति गरमा गई थी. इसके बाद से ही आरजेडी और जेडीयू की दूरी खुलकर सामने आ गई.बता दें कि इससे पहले रोहिणी आचार्य द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट की काफी चर्चा होने लगी थी. रोहिणी ने अपने एक पोस्ट में कहा, ‘जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है..’. इससे पूर्व आरजेडी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राज्य में नकारात्मक, आशाहीन और अहंकारी राजनीति का अंत करने वाली सकारात्मक विकासोन्मुखी नौकरियों वाली जन-समर्पित ‘महागठबंधन’ सरकार…जिसके हर यशस्वी कार्य पर तेजस्वी यादव की शत प्रतिशत छाप लगी हो. बिहार की कायापलट करने वाली ऐसी तेजस्वी सरकार को गिराने का हम सोच भी नहीं सकते’ रोहिणी ने आरजेडी के इस पोस्ट को ‘टैग’ करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तेजस्वी की यही पहचान देखी है, लाखों युवाओं के चेहरे पे जो खिली मुस्कान देखी है।