सम्राट चौधरी के पिता ने दिया बड़ा बयान,कहा-2025 में बेटा बनेगा CM
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अब उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से परिवार में खुशी की लहर है. सम्राट चौधरी के घर के बाहर ग्रामीणों ने पटाखे जलाए. एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. इस बीच सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने मीडिया से अपने अरमान को भी शेयर किया. बेटे के डिप्टी सीएम बनने पर शकुनी चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि यह 20 साल की तपस्या का परिणाम है. बहुत खुश हैं. जनता चाहेगी तो वो सीएम भी बनेंगे।ग्रामीणों ने तारापुर अनुमंडल के लखनपुर गांव में सम्राट चौधरी घर पर जाकर जश्न मनाया. इस मौके पर पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता गणेश पासवान ने कहा कि सम्राट चौधरी के उप मुख्यमंत्री बनने से भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन सभी सीटों पर जीतेगी. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार होगी।बिहार में एनडीए की सरकार के गठन से भाजपाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली है. प्रदेश के बीजेपी नेता संजीव मंडल ने कहा कि मुंगेर लोकसभा और प्रमंडल का सौभाग्य है कि एक नहीं दो-दो उपमुख्यमंत्री मिला है. एक लखीसराय जिले से विजय कुमार सिन्हा और दूसरे मुंगेर जिले से सम्राट चौधरी. अब बिहार में विकास की लहर दौड़ेगी. महागठबंधन की सरकार से लोगों को डर था कि जंगलराज 2 आने वाला था. सही समय पर नीतीश कुमार इस पर अंकुश लगाकर एनडीए के साथ आ गए. बता दें कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं. बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष रह चुके हैं. अब उनके बेटे सम्राट चौधरी को नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जनता चाहेगी तो सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री भी बनेंगे।