आबकारी घोटाले में 17 अप्रैल तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि

 आबकारी घोटाले में 17 अप्रैल तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि
Sharing Is Caring:

दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई. मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया.सीबीआई की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि जांच अहम मोड़ पर है. इसलिए हम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.वही बता दें कि मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान AAP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. Manish Sisodiyaपुलिस ने सुरक्षा के लिए राउ एवेन्यु कोर्ट और बीजेपी मुख्यालय से पहले पुलिस बैरिकेड लगाए हैं.वही इधर बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान एक दिन के असम दौरे पर पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने हिमंत बिस्वा सरमा को चाय पर बुलाया था. साथ ही कहा था वो मुझे धमकी दे रहे हैं. जबकि उनको ये शोभा नहीं देता. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को चेतावनी दी थी। कि अगर उनके खिलाफ गलत बयानबाजी की तो वो मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे. Sisodia Trollउन्होंने दोबारा अपनी बात को दोहराया है।वही बता दें कि केजरीवाल के निमंत्रण पर हिमंत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली घूमने तो वो जरूर आएंगे वो उन जगहों पर नहीं जाएंगे जहां पर केजरीवाल बुलाना चाहते हैं. वो गूगल पर खुद सर्च करके जाएंगे. केजरीवाल पर उन्होंने एक दिन पहले भी हमला बोला था. दरअसल, केजरीवाल ने विधानसभा के अंदर बयान देते हुए कहा था कि हिमंत के खिलाफ देश में कई मुकदमे दर्ज हैं. IMG 20220718 WA0007इस पर हिमंत ने जवाब देते हुए कहा था कि विधानसभा की ओट में सफेद झूठ बोलने वाले कायर है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post