तीसरे चरण की परीक्षा के लिए आज तारीखों का हुआ ऐलान,23 फरवरी तक है आवेदन की अंतिम तारीख

 तीसरे चरण की परीक्षा के लिए आज तारीखों का हुआ ऐलान,23 फरवरी तक है आवेदन की अंतिम तारीख
Sharing Is Caring:

बिहार में लगातार शिक्षकों की बहाली हो रही है. अब तक दो चरण में दो लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही है. अब तीसरे चरण की परीक्षा के लिए तारीख का एलान कर दिया गया है. आज बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी है.बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि तीसरे चरण (TRE 3) की परीक्षा 7 मार्च से होगी. यह परीक्षा 17 मार्च तक ली जाएगी. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की परीक्षा के लिए शिक्षक अभ्यर्थी 10 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे. तारीखों की घोषणा के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है. हालांकि यह भी कहा गया है कि लोकसभा चुनाव बीच में होते हैं तो परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है.अतुल प्रसाद ने कहा है कि 10 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 23 फरवरी है. इस बार एक से 5, 9वीं से 10वीं, और 11वीं से 12वीं कक्षा तक के शिक्षक पद पर भी वैकेंसी निकली है. तीसरे चरण में सप्लीमेंट्री का कोई प्रावधान नहीं है. इसके अलावा तीसरे चरण में ईबीसी और ओबीसी शामिल नहीं होंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post