सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए आज दिल्ली के रवाना होंगे सीएम नीतीश,पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

 सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए आज दिल्ली के रवाना होंगे सीएम नीतीश,पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

2024 के लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल हो गए हैं. अब एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या नीतीश कुमार को एनडीए में 17 सीटें मिल जाएंगी? क्योंकि जेडीयू इंडिया गठबंधन में 17 सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बात नहीं बन रही थी. इस बीच नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया, लेकिन एनडीए में भी सब कुछ ठीक नहीं है. नीतीश कुमार आज दिल्ली जाने वाले हैं, इससे पहले ही खलबली मच गई है।दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. 2 दिन पहले बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह के साथ दिल्ली में बैठक की थी. ऐसे में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या 2024 के चुनाव में सीटों को लेकर यहां भी पेंच फंस गया है?बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू-बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी एक साथ चुनाव लड़ी थी. 17 सीट बीजेपी और 17 सीटों पर जेडीयू ने उम्मीदवार उतारे थे. लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें जेडीयू को एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा था जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव जीत गई थी. लोजपा की भी 6 सीट पर जीत हुई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post