फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेता विजय सिंह ने किया बड़ा दावा,कहा-कोई भी विधायक बिकने वाला नहीं
बिहार विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेता विजय सिंह ने कहा ने कहा कि RJD के विधायक क्या किसी कार्यकर्ता को भी कोई नहीं खरीद सकता है. RJD का कोई भी विधायक बिकने वाला नहीं है. हर चीज के लिए RJD तैयार है. हम लोग किसी से संपर्क में नहीं हैं. हम लोग 115 विधायक एक साथ हैं. अगर नीतीश कुमार की अंतर आत्मा जगती है तो नीतीश कुमार के विधायकों की भी अंतर आत्मा जागनी चाहिए।
Comments