आरजेडी के दोनों प्रत्याशी आज करेंगे अपना नामांकन दाखिल,जेडीयू और बीजेपी के प्रत्याशी कल हीं कर चुके हैं अपना नामांकन
बिहार में छह राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में सभी दलों के उम्म्ीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है। बुधवार को बीजेपी से डॉ. भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता, जेडीयू से संजय कुमार झा और कांग्रेस से डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। गुरुवार को आरजेडी के दोनों अधिकृत प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यदि आज तीन बजे तक किसी अन्य ने नामांकन दाखिन नहीं किया जो मंगलवार 20 फरवरी को नामांकन वापसी के दिन सभी दलों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे।
Comments