राज्यसभा के लिए जेपी नड्डा गुजरात से आज भरेंगे पर्चा,नामांकन का आज है आखिरी दिन
27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए मंच तैयार हो चुका है. गुरुवार (15 फरवरी) को नामांकन का आखिरी दिन है. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से नामांकन करेंगे. इनके अलावा कई और नेता भी चुनाव के लिए अपना पर्चा भरेंगे. इनमें कांग्रेस के अभिषेत मनु सिंघवी और अश्विनी वैष्णव शामिल हैं.इससे पहले चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के कई उम्मीदवारों ने बुधवार (14 फरवरी) को नामांकन किया. बीजेपी के सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया तो वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने भी नॉमिनेशन किया.वहीं, कांग्रेस की ओर से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से तीन राज्यसभा सीटों के लिए पूर्व सांसद रामलाल सुमन, सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आलोक रंजन और जया बच्चन को नामांकित किया है.जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से 10 सीटें उत्तर प्रदेश में, छह-छह सीटें महाराष्ट्र और बिहार में, पांच सीटें पश्चिम बंगाल में, पांच सीटें मध्य प्रदेश में, चार सीटें गुजरात में, चार सीटें कर्नाटक में, तीन-तीन सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में हैं. इसके अलावा ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने गुरुवार (8 फरवरी) को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. राज्यसभा के लिए 15 फरवरी तक नामांकिन दाखिल किए जा सकेंगे. 20 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं.राज्यसभा में कुल 245 सीटों हैं. इसकी एक-तिहाई सीटों पर हर दो साल में चुनाव होते हैं. राज्यसभा के चुनाव में राज्यों की विधानसभा और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं. राज्यसभा में पार्टी अपने उम्मीदवारों को संबंधित राज्य विधानसभाओं में अपनी ताकत के आधार पर नामित करती है.बिहार से बीजेपी ने धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अखिलेश प्रसाद सिंह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से संजय कुमार झा उम्मीदवार होंगे. गुजरात से बीजेपी के जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक, जशवंत सिंह सलाम सिंह परमार नामांकन करेंगे.राजस्थान से बीजेपी के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ मैदान में होंगे. वहीं कांग्रेस की ओर सोनिया गांधी ने नामांकन किया है.छत्तीसगढ़ से राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला और कर्नाटक से बीजेपी के नारायण कृष्णसा भंडगे राज्यसभा जाएंगे. कर्नाटक से कांग्रेस ने अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर को उम्मीदवार बनाया है.उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सात उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन ने अपना नामांकन किया.वहीं, समाजवादी पार्टी से रामजीलाल सुमन, जया बच्चन, आलोक रंजन ने भी पर्चा भरा.उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से समिक भट्टाचार्य बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. तृणमूल कांग्रेस ने सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश से बीजेपी ने एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर और कांग्रेस ने अशोक सिंह को टिकट दिया है.हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. महाराष्ट्र से बीजेपी ने अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी, अजीत गोपछड़े और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा नामांकन करेंगे.ओडिशा से बीजेपी ने अश्विनी वैष्णव, बीजू जनता दलने देबाशीष सामंत्री, सुभाशीष खुंटिया और कांग्रेस ने देबाशीष सामंत्री और सुभाशीष खुंटिया उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना से कांग्रेस रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव को राज्यसभा भेजेगी।