पंजाब भर में आज दोपहर बाद 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक किए जाएंगे जाम,किसानों ने किया बड़ा ऐलान
पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) का बड़ा ऐलान. पंजाब भर में आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक किए जाएंगे जाम. इसके साथ ही कल शाम पांच बजे चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों के साथ किसानों की तीसरे दौर की बैठक है।किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बैठक केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ होगी. पंधेर ने कहा, बैठक होने तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि देखते हैं कि बैठक में क्या निकलकर सामने आता है. हमारे पास केंद्र से जो भी प्रस्ताव आएंगे, हम अपने मंच पर चर्चा करेंगे और अगले कदम पर फैसला लेंगे।
Comments