बिहार विधानसभा के स्पीकर पद पर निर्विरोध चुने गए नंद किशोर यादव,तेजस्वी यादव ने दी बधाई

 बिहार विधानसभा के स्पीकर पद पर निर्विरोध चुने गए नंद किशोर यादव,तेजस्वी यादव ने दी बधाई
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव होंगे. गुरुवार (15 फरवरी) को नंद किशोर यादव निर्विरोध चुने गए. नीतीश कुमार सदन के नेता होंगे जबकि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे. विपक्ष ने स्पीकर पद के लिए कैंडिडेट नहीं दिया था. स्पीकर का पदभार ग्रहण करने के बाद सदन में मौजूद तमाम नेताओं ने स्पीकर को बधाई दी.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नंद किशोर यादव अनुभवी हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति से निर्विरोध स्पीकर चुने गए. अच्छे से सदन चलाएंगे. वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे उम्मीद है स्पीकर निष्पक्ष होकर नियमावली के अनुसार विधानसभा का संचालन करेंगे.” तेजस्वी यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव की तरफ से भी नंद किशोर यादव को बधाई दी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post