ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-संविधान में लिखे हुए सेकुलरिज्म को मैं मानता हूं
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने पार्लियामेंट में जिस बात को कहा, एक बार फिर से आपके सामने उस बात को दोहराता हूं, भारत के मुसलमान अपने आपको बिल्कुल वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा हिटलर के जमाने में यहूदी करते थे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ख्वाजा अजमेरी की दरगाह पर नरेंद्र मोदी चादर चढ़ाते हैं, लेकिन यह कौन सी मोहब्बत है कि ख्वाजा अजमेरी से कि आप मस्जिद को हमसे छीनना चाहते हैं, यह कौन सी मोहब्बत है कि आप मस्जिद पर चादर तो चढ़ाएंगे, लेकिन हमारी बच्चियों के सिर से हिजाब छीन लेंगे, यह कौन सी मोहब्बत है कि मस्जिद को हमसे छीनने की पूरी कोशिश की जा रही है।AIMIM चीफ ने कहा, “महाराष्ट्र की विधानसभा में एक असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील नहीं, बल्कि 50 ओवैसी और जलील होने चाहिए। तुम सब इस जलसे में तो आ जाते हो, लेकिन जब वोट डालने का समय आता है, तो तुम्हारे दिमाग में सेकुलरिज्म भर दिया जाता है। संविधान में लिखे हुए सेकुलरिज्म को मैं मानता हूं, लेकिन तुम सियासी सेकुलरिज्म को मत मानो। क्या मिला तुम्हें सेकुलरिज्म के नाम पर? तुमने मस्जिद खो दी, एक मस्जिद चली गई, खुदा ना करें हजारों मस्जिद भी चली जाएंगी। क्या तुम नहीं देख रहे जो अशोक चव्हाण मुझे गाली देते थे, उनके चमचे आज मोदी के पैरों में बैठकर चाय पी रहे हैं। कल तक मुझे बी टीम बोलने वाले राज्यसभा की मेंबरशिप ले रहे हैं। अब मध्य प्रदेश का एक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिनको इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कहा जाता था, यह मैं नहीं उनका लीडर ही कहता था, अब सुना है वह भी बीजेपी में जाने वाले हैं, आप ही बताओ अब कौन B टीम है?”