सीएम ममता का बड़ा ऐलान-हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त कर होगी नीलामी,पीड़ित की कीं जाएगी मदद

 सीएम ममता का बड़ा ऐलान-हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त कर होगी नीलामी,पीड़ित की कीं जाएगी मदद
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल के हुगली में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी के तेवर अब सख्त दिख रहे हैं। ममता र्जी का कहना है कि हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और कानून के मुताबिक उसकी नीलामी होगी। हिंसा करने वालों की नीलाम संपत्ति से मिली रकम से पीड़ितों की मदद की जाएगी। मम बनर्जी का बयान हुगली में सोमवार को फिर से हिंसा छिड़ के बाद सामने आया है। 22 12 2022 cm mamata banerjee 23267093हुगली में अब भी इंटरनेट बंद है और बड़े पैमाने पर पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।वही बता दें कि पश्चिम बंगाल के हुगली के अलावा हावड़ा में भी बीते सप्ताह हिंसक घटनाएं हुई थीं। ममता बनर्जी ने इन घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार भी बताया है।mamata उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी घटनाएं एक या दो दिन में ही क्यों नहीं खत्म हो जातीं और 5 चलती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को अल्पसंख्यकों को मोहल्ले या उनके आसपास ही अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि 6 अप्रैल तक यह हिंसा जारी रह सकती है।IMG 20220718 WA0007 शायद भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर ही यह प्लानिंग की गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post