मंडल कमीशन हमने लागू करवाया,जन विश्वास रैली में आज लालू यादव ने किया बड़ा-बड़ा दावा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जब जन विश्वास रैली में गए थे तो इनका भाषण हो रहा था। उस वक्त तेजस्वी ही आपसे अपील कर रहे थे कि पापा ने बुलाया है गांधी मैदान आइए। 10 दिन तेजस्वी आपके आंगन और खेत खलिहानों में बिना सोए हुए रहे। लालू प्रसाद ने कहा कि दलित और अति पिछड़े और पिछड़े वर्ग के भाइयों के बीच मेहनत करना है। 1990 से पहले दलित, पिछड़े और आदिवासियों को वोटिंग से दूर रखा जाता था। सामंतवादी लोग अपने दरवाजे पर बूथ रखते थे। ताकि वोट लूट लिया जाए। हमने ताकत दिया। सभी छोटी-छोटी जातियों का सम्मेलन करवाया। सबको बुलाया और पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में गरीबों को अधिकार दिलवाया। मंडल कमीशन लागू करवाया। इसका फल यह हुआ कि आज कोई गरीबों को आंख नहीं दिखता है। पहले चापाकल नहीं था, कुआं हुआ था था। कुआं के ऊपर अगर कोई ऊंची जाति की महिला पानी भरती थी और यह दबे कुचले लोग कुआं पर चढ़ते तो उन पर अत्याचार किया जाता था।