6 मार्च को फिर से बिहार आएंगे पीएम मोदी,बेतिया में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को बिहार दौरे पर आएंगे। वे पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में आयोजित समारोह में रेल, सड़क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र से संबंधित लगभग आठ हजार सात सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उदघाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की एक सौ नौ किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी पाइपलाइन का लोकार्पण करेंगे। इस पाइप लाइन के माध्यम से उत्तर बिहार के जिलों और पड़ोसी देश नेपाल को रसोई गैस आपूर्ति हो सकेगी। इसके अलावा वे मोतिहारी में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट और भंडारण टर्मिनल का लोकार्पण भी करेंगे।
Comments