ED का मकसद पूछताछ करना नहीं है,सिर्फ केजरीवाल को गिरफ्तार करना हीं उनका मकसद है,बोली आम आदमी पार्टी
![ED का मकसद पूछताछ करना नहीं है,सिर्फ केजरीवाल को गिरफ्तार करना हीं उनका मकसद है,बोली आम आदमी पार्टी](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240304-WA0011-750x465.jpg)
सीएम केजरीवाल को ईडी के समन भेजने के मामले पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ED का मकसद जांच करना नहीं है. बीजेपी पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. CM जवाब देने को तैयार हैं, तो ED पूछताछ क्यों नहीं कर रही है. इनका मकसद बीच चुनाव में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. केंद्र सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ करे, जिसका लाइव प्रसारण हो।
Comments