विधानपरिषद चुनाव के लिए आज नामांकन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,चौथी बार विधान परिषद का लड़ेंगे चुनाव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं ने यह जानकारी दी। जद (यू) के प्रमुख नीतीश कुमार लगातार चौथी बार विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे। 2006 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीने बाद वह विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे। कुमार का वर्तमान कार्यकाल मई में समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग ने हाल ही में बिहार विधान परिषद की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 मार्च को समाप्त होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 14 मार्च है। मतदान 21 मार्च को होना है।
Comments