12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में आज राहुल गांधी करेंगे पूजा-अर्चना,किसानों से भी करेंगे मुलाकात
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंतिम चरण में महाराष्ट्र में इंट्री कर चुकी है। आज राहुल नासिक में रोड शो निकालेंगे। इसके बाद दोपहर में किसानों से मुलाकात करेंगे।दोपहर में राहुल गांधी नासिक में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करेंगे। इससे पहले राहुल ने न्याय यात्रा के दौरान देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए थे।लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को कांग्रेस ने नारी न्याय गारंटी योजना का वादा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। इसके तहत कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए की मदद का वादा किया है। साथ ही कहा कि सरकारी नियुक्तियों में महिलाओं को आधा हक दिया जाएगा।
Comments