पहले बिहार बचाएं तब दिल्ली की सोचें : विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग में पूर्व की भांति इस बार भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन होगा। सात अप्रैल की शाम को यह आयोजन रखा गया है। इसमें भाग लेने के लिए गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि दावत-ए-इफ्तार के बहाने 2024 की रणनीति तय की जाएगी।इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को फुलवारीशरीफ स्थित इस्लामिया बीएड कॉलेज के दावत-ए- इफ्तार में शामिल हुए। इसका आयोजन इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने किया था । इफ्तार पार्टी के लिए बनाए गए मंच के बैकड्रॉप में लालकिले का बड़ा सा होर्डिंग लगा नजर आया। माना जा रहा है कि इसके जरिए नीतीश कुमार ने राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।Kवही बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि लालकिला के डिजिटल चित्र के सामने फ़ोटो खिंचवा लेने से कोई प्रधानमंत्री बनता तो वहां का गाइड रोज सैकड़ों पर्यटकों का फोटोशूट करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना देखा जाना हास्यास्पद है। जो दल अपने बलबूते सरकार नहीं बना पाई हो, उसके नेता पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। पहले बिहार बचाएं, तब दिल्ली की सोचें।