सीट बंटवारे के बाद पहली बार बोले उपेंद्र कुशवाहा-NDA को बिहार में मिलेगी सभी 40 सीटों पर जीत
लोकसभा चुनाव पर RLJD प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि किसी प्रकार की नाराजगी नहीं थी, वार्ता जारी थी. हमारा लक्ष्य है कि हम 40 की 40 सीटें जीतें और बिहार की जनता पर विश्वास भी है. नीतीश जी के साथ कोई शिकवा-शिकायत नहीं थी, जब वे गलत जगह चले गए थे तब हम कह रहे थे कि नीतीश जी लौट आइए. INDIA गठबंधन को पता है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम मोदी जी के पक्ष में ही होंगे।
Comments