नीतीश सरकार के खिलाफ आज सड़कों पर उतरे छात्र,कहा-जब कॉलेज में लिया एडमिशन तो क्यों जाएं स्कूल?’

 नीतीश सरकार के खिलाफ आज सड़कों पर उतरे छात्र,कहा-जब कॉलेज में लिया एडमिशन तो क्यों जाएं स्कूल?’
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना स्थित वीर चंद पटेल पथ पर 11वीं के छात्रों ने आज प्रदर्शन किया।धरने पर बैठ गई. इसके चलते ट्रैफिक जाम लग गया है. प्रदर्शन स्थल के पास में ही बीजेपी और जेडीयू के साथ आरजेडी का कार्यालय है. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठी भी चलाई है. प्रदर्शन करने वालों में छात्राएं भी शामिल थीं।बताया जाता है कि हंगामा करने वाले छात्र पिछले चार-पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक का घेराव कर चुके हैं. आज गुरुवार को हंगामे के दौरान कुछ छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके बाद कुछ छात्राएं सड़क पर ही बैठ गईं. छात्रों का कहना था कि 11वीं की पढ़ाई वे कॉलेज में कर चुके हैं. 12वीं में एडमिशन ले चुके हैं. पैसे दे चुके हैं. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।बता दें कि सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार में इंटर की पढ़ाई अब केवल इंटरस्तरीय स्कूलों में ही होगी. पहले प्लस टू तक की पढ़ाई कॉलेजों में भी होती थी. अब यह बंद कर दी गई है. ऐसे में कॉलेज में 11वीं की पढ़ाई कर चुके छात्रों को 12वीं की पढ़ाई के लिए वापस स्कूल लौटना होगा. ऐसे में वो छात्र जो एडमिशन ले चुके हैं उन्होंने प्रदर्शन किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post