वरुण गांधी के टिकट का ऐलान आज कर सकती है बीजेपी,24 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर हुआ मंथन

 वरुण गांधी के टिकट का ऐलान आज कर सकती है बीजेपी,24 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर हुआ मंथन
Sharing Is Caring:

लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। जिसमें बिहार, राजस्थान समेत कई अन्य प्रदेशों के साथ ही यूपी की शेष बची 24 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम की चर्चा हुई है । सूत्रों के मुताबिक सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तो तय हो गए हैं, लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि बैठक में हुई निर्णय के मुताबिक रविवार को सिर्फ पहले चरण की शेष बची तीन सीटों पीलीभीत मुरादाबाद और सहारनपुर सीट के उम्मीदवारों की ही सूची जारी हो सकती है।भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में देर शाम को शुरू हुई बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में तय किया गया है कि सभी 24 सीटों की सूची एक साथ जारी न करके चरणबद्ध तरीके या होली बाद जारी की जाएगी।बता दें कि पहले चरण में प्रदेश के कुल 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। अब तक इनमें से सिर्फ पांच सीटों के ही प्रत्याशी घोषित हुए हैं। जबकि पीलीभीत, सहारनपुर और मुरादाबाद सीट पर प्रत्याशी घोषित होने हैं। सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में सबसे अधिक माथापच्ची पीलीभीत सीट पर प्रत्याशी तय करने को लेकर हुआ। यहां से वरुण गांधी सांसद हैं और उनका टिकट काटकर किसी नए चेहरे को उतारे जाने की चर्चा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post