निफ्टी पैक के शेयरों में आज दिखी सबसे अधिक तेजी,ग्रीन सिग्नल में आज खुला शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 153 अंक की बढ़त लेकर 73,149.34 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.22 फीसदी या 162 अंक की बढ़त के साथ 73,158 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 0.29 फीसदी या 64 अंक की बढ़त के साथ 22,188 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर, 13 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा।शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी, पारवग्रिड, विप्रो, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई के शेयर में देखने को मिली। वहीं, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, मारुति, ब्रिटानिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।