पप्पू यादव ने आज किया बड़ा ऐलान,बोले-कांग्रेस के सिंबल से ही पूर्णिया से करेंगे नामांकन

 पप्पू यादव ने आज किया बड़ा ऐलान,बोले-कांग्रेस के सिंबल से ही पूर्णिया से करेंगे नामांकन
Sharing Is Caring:

पप्पू यादव ने पूर्णिया में पीसी कर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिंबल से ही पूर्णिया सीट से नामांकन करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी का झंडा मेरे हाथों में दे दिया है और जनता ही अगली 26 अप्रैल को पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के झंडे को स्थापित करेगी. देश प्रथम है और पार्टी उसके पीछे है. हमारे सर्वमान्य नेता ने देश के लिए बड़े लेवल पर ‘इंडिया’ गठबंधन का संकल्प लिया है, जिसका मकसद है देश विरोधी नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर करना. इसमें हमारा सहयोग बना रहेगा.पप्पू यादव ने कहा कि डी. राजा की पत्नी हमारे नेता के सामने खड़े हैं फिर भी ‘इंडिया’ गठबंधन बेहद मजबूत है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर कांग्रेस ने कैंडिडेट नहीं दिए हैं फिर भी महागठबंधन मजबूत है. बिहार में भी महागठबंधन को मजबूत रखने का निर्णय हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने लिया है, जिसके मैं साथ हूं और इसी संकल्प के साथ में पूर्णिया की जनता के बीच जाऊंगा. ‘कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा संकल्प है कि जनता की भावनाओं के साथ खड़े रहकर आदरणीय राहुल गांधी जी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाना. उन्होंने कहा कि सीमांचल की जनता कांग्रेस के झंडे से प्यार करती है इसलिए मेरा लक्ष्य होगा कि यहां कांग्रेस को और मजबूत करूं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में 4 जून को जनता की भावना के अनुसार, पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का ही झंडा लहराएगा और यहां कांग्रेस के झंडे को स्थापित करेगी.बता दें कि महागठबंधन में पूर्णिया सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान पप्पू यादव पहले ही कर चुके हैं, लेकिन इस सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दे दिया है. आज महागठबंधन ने सीट बंटवारे का ऐलान किया जिसमें पूर्णिया सीट आरजेडी को मिला है. वहीं. इस ऐलान के बाद पप्पू यादव ने भी साफ किया कि वह इस सीट से कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post