केजरीवाल दिलाएंगे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा,सरकार में आएगी इंडिया गठबंधन तो करेंगे ये 6 काम
अरविंद केजरीवाल की तरफ से सुनीता केजरीवाल ने रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की रैली में पढ़ा कि अगर आप इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो मैं 6 गारंटी देता हूं:1. पूरे देश में 24 घंटे बिजली 2. गरीबों को बिजली फ्री 3. पूरे देश में अच्छे स्कूल बनाएंगे 4. पूरे देश मोहल्ला और झीलें में अच्छे अस्पताल बनाएंगे 5. किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कर फसलों का दाम दिलाएंगे 6. दिल्ली के लोगों के अधिकार अन्य राज्यों की तुलना में कम है. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
Comments