राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप,कहा-बिना ईवीएम मैनेज किया नहीं पार होगा 400 सीटों का आंकड़ा
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है, लेकिन बिना ईवीएम मैनेज किए, बिना मैच फिक्सिंग के और मीडिया-सोशल मीडिया को खरीदकर 180 भी पार नहीं होने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के सारे बैंक अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं. नेताओं को धमकाया जा रहा है. पैसे देकर सरकारें गिराई जा रही हैं. नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. पीएम मोदी और देश के तीन-चार अरबपति मिलकर मैक्स फिक्सिंग कर रहे हैं।
Comments