2 लोग कर रहे हैं सब… एक राज कर रहा,दूसरा उसका एजेंट-सीएम नीतीश का भाजपा पर तीखा हमला
बिहार में नालंदा और सासाराम में हुई हिसा की आग भले ही अब बुझती नजर आ रही है लेकिन इसपर सियासत खूब सुलग रही है. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर हुए हंगामे, हिंसा और दंगे के बाद बिहार में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे. जिसके बाद नांलदा और सासाराम में खूब बवाल कटा. इसकी आंच बिहार के दूसरे जिले, गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर और भागलपुर तक भी पहुंच गई. इसके बाद प्रशासन ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाला तो अब स्थिति नियंत्रन में नजर आ रही है. इधर हिंसा और दंगों को लेकर सिसायी बयानबाजी खूब हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. हिंसा और दंगे के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.वही बता दें कि दंगों के लिए पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है. जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहां बौखलाई हुई है. एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे.