दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आज मिल सकती है बड़ी राहत,दोपहर बाद आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला

 दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आज मिल सकती है बड़ी राहत,दोपहर बाद आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला
Sharing Is Caring:

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर अपना फैसला सुनाएंगी. इस बीच चर्चा यह है कि दिल्ली के सीएम को आज कोर्ट से राहत मिलेगी या उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा।दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर पिछले हफ्ते सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली हाईकोर्ट में बहस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी गिरफ्तारी को ‘स्क्रिप्टेड’ करार दिया था. साथ ही ईडी की गिरफ्तारी की टाइमिं पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि ईडी की गिरफ्तारी गलत है।दूसरी तरफ दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों से मिलने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग वाली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर भी आज फैसला आने की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post