मुफ्त राशन की योजना अगले 5 साल तक रहेगी जारी,पीएम मोदी ने किया ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने रविवार को मोदी की गारंटी नाम से अपना घोषणापत्र-संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के संकल्प पत्र में देश की जनता को 14 गारंटी देने का वादा किया गया है। पीएम मोदी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। भाजपा ने ट्रांसजेंडर साथियों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो।