150 सीट पर सिमट जाएगी भाजपा,राहुल गांधी ने आज किया बड़ा दावा

राहुल गांधी ने आज कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस सविधान को बचाने की कोशिश कर रही है। मुद्दों के बारे में ना प्रधानमंत्री और ना बीजेपी बात कर रही है। आगामी चुनाव में सीटों की संख्या को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि बीजेपी 180 सीट जीत जाएगी, लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि बीजेपी 150 सीट पर सिमट जाएगी। उन्होंने कहा “हर राज्य से हमें रिपोर्ट मिल रही है कि हम अच्छा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम अच्छा करेंगे।” राहुल गांधी ने कहा पी. एम ने अपने इंटरव्यू में इलेक्ट्रीराल बांड समझने की कोशिश की के ट्रांसपेरसी लाने के लिए किया गया, लेकिन अगर ऐसा है तो आपने उनका नाम क्यों छिपाया जिन्होंने आप को पैसा दिया। हज़ारों करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिलता है वो बीजेपी को पैसे देतें हैं। मुझे पहले ही बीजेपी वाले सवाल पता लग जातें हैं।