अमित शाह का आज है धुआंधार रैली,एक नहीं बल्कि 3 राज्यों में आज चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी कई राज्यों में होगा। शाह आज पश्चिम बंगाल, बिहार और असम का दौरा करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक शाह रविवार सुबह करीब 11 बजे दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। शाह गोरखा स्टेडियम में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री बिहार रवाना हो जाएंगे। बिहार में शाह कटिहार लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में दोपहर करीब 1.15 बजे से प्रस्तावित है। दिन के एक अन्य जनसंपर्क कार्यक्रम में शाह असम की जनता के बीच जाएंगे। शाह असम की सिलचर लोकसभा सीट पर भाजपा के चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक सिलचर में शाह डीएसए स्टेडियम से शुरू कर अंबीकापट्टी प्वाइंट तक रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो के दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई शीर्ष भाजपा नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।