भाजपा की चालबाजी में न फंसे इंडिया गठबंधन-सांसद संजय सिंह
![भाजपा की चालबाजी में न फंसे इंडिया गठबंधन-सांसद संजय सिंह](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240423-WA0021-750x465.jpg)
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के नेताओं से अपील करता हूं भाजपा और प्रधानमंत्री जी की चालबाजी में ना फंसे, वो असली मुद्दों से ध्यान भटका कर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं. सूरत में चुनाव खत्म हो गया, अब देश में भी चुनाव खत्म होगा।
Comments