RJD नेता उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान पर किया पलटवार,कहा-बिना पूछ के हनुमान हैं चिराग पासवान

 RJD नेता उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान पर किया पलटवार,कहा-बिना पूछ के हनुमान हैं चिराग पासवान
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में हर हर पार्टी अपने उम्मीदवार को विजय श्री तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है। इसी क्रम में विवादास्पद बयान का भी दौर जारी है, जिसके तहत आरजेडी प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान पर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दिया है।दरअसल, वैशाली के हाजीपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में आरजेडी के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शिवचंद्र राम के लिए बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बैठक में खास तौर से उर्मिला ठाकुर को बुलाया गया था, जहां मंच से अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा उस प्रत्याशी के बारे में नहीं जानिएगा। मैं बेगूसराय जिला से आती हूं, जहां से मैं जिला पार्षद बनी थी वहां पर एक गांव है, उस गांव में भिखार पासवान की जी की बहन से रामविलास पासवान की शादी हुई थी, जो उनकी पहली पत्नी है। वह हमारे घर की बेटी है और जो चिराग पासवान जी हैं और उनका जहां पर लालन-पालन हुआ है जिस मां के गोद में पले हैं वह दूसरे के घर परिवार को उजरने वाली मां है। वह दूसरे के दर्द को क्या समझ सकते हैं, इसलिए उनकी जो परवरिश की गई उसमें लोगों की गरीबी, लोगों का दुख दर्द, लोगों के आंसू, लोगों का रिश्ता वह समझ ही नहीं सकता। वह कैंडिडेट वह हनुमान किसी का हो सकता है।हनुमान ऐसा जो बिना पूंछ का है। वह बिना पूंछ वाला शख्स कैसे हनुमान हो सकता है। हम लोग जानते हैं कि हनुमान जी को पूछ है और बिना पूंछ का हनुमान वह वह हनुमान है। जब उनके पिताजी की मौत हुई थी इनको जब घर से निकाला जा रहा था तो यह रो रहे थे और वह डर गए। जो डर गया वह मर गया। हाजीपुर में राम के चरित्र पर चलने वाले शिवचंद्र राम है जो शबरी का झूठा बेर खाए थे। उर्मिला ठाकुर के विवादित बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीए भी इस बयान का जवाब दे सकता है। देखने वाली बात होगी एनडीए की ओर से क्या जवाब सामने आता है। बता दें की हाजीपुर सुरक्षित क्षेत्र से एनडीए की ओर से चिराग पासवान तो वहीं आरजेडी के टिकट पर शिवचंद्र राम चुनाव लड़ रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post