बिहार में दूसरे चरण के मतदान में बाजी मारेगी महागठबंधन!पांचों सीट पर जेडीयू दिख रही है कमजोर

 बिहार में दूसरे चरण के मतदान में बाजी मारेगी महागठबंधन!पांचों सीट पर जेडीयू दिख रही है कमजोर
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार (24 अप्रैल) की शाम थम गया. 26 अप्रैल को बिहार की पांच सीटों के लिए चुनाव होगा. इसमें किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया और बांका शामिल है. सबसे बड़ी बात है कि इन पांचों सीटों पर एनडीए से जेडीयू के ही प्रत्याशी हैं. कांग्रेस से तीन और आरजेडी से दो प्रत्याशी हैं. 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बिहार की दो लोकसभा सीटों के कई बूथों के लिए मतदान के समय में बदलाव किया गया है.जानकारी के अनुसार, बांका और मधेपुरा लोकसभा सीट के कई बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 तक मतदान होगा. बांका के 146 और मधेपुरा के 107 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा जबकि बाकी पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.किशनगंज- कांग्रेस से मोहम्मद जावेद, जेडीयू से मास्टर मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम से अख्तरुल ईमानकटिहार- कांग्रेस से तारिक अनवर, जेडीयू से दुलाल चंद गोस्वामीपूर्णिया- जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा भारती, निर्दलीय पप्पू यादवभागलपुर- कांग्रेस से अजित शर्मा और जेडीयू से अजय मंडलबांका- जेडीयू से गिरधारी यादव और आरजेडी से जयप्रकाश नारायण यादवबता दें कि इंडिया गठबंधन से कटिहार, किशनगंज और भागलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि पूर्णिया और बांका लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. पांच सीटों के लिए कुल 50 प्रत्याशी मैदान में हैं.गौरतलब हो कि दूसरे चरण की पांचों सीटों पर ज्यादातर ऐसे प्रत्याशी हैं जिन पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. जेडीयू ने अजय मंडल को भागलपुर से फिर से मौका दिया है. किशनगंज से मोहम्मद जावेद मौजूदा सांसद हैं और इस बार भी कांग्रेस से वही मैदान में हैं. कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी को जेडीयू ने फिर से मौका दिया है. वह वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं. बांका से जेडीयू ने वर्तमान सांसद गिरधारी यादव को ही मौका दिया है. इसके अलावा पूर्णिया से संतोष कुशवाहा को ही जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है. संतोष कुशवाहा भी अभी इस सीट से सांसद हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post