राहुल गांधी की तुलना पीएम मोदी से नहीं कर सकते,नीतीश का नाम लेते हुए बोले डिप्टी सीएम अजीत पवार

 राहुल गांधी की तुलना पीएम मोदी से नहीं कर सकते,नीतीश का नाम लेते हुए बोले डिप्टी सीएम अजीत पवार
Sharing Is Caring:

इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “…देश के 65 फीसदी से ज्यादा लोग कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. 2019 में सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे थे लेकिन नीतीश कुमार अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. अभी ऐसा तो कोई नाम नहीं है…आप राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से नहीं कर सकते.”‘इंडिया’ गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ दिन पहले इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधा था और दावा किया था कि “इंडिया ब्लॉक ने एक ऐसा फॉर्मूला निकाला है जिसके तहत विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों को एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री का पद मिलेगा.”महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे के लिए तैयारियां तेज है. तीसरे चरण के लिए 7 मई को 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 11 सीटों पर मतदाता सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के भाग्य का फैसला करेंगे. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिंदे सेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं. तीसरे चरण में मतदान करने वाली लोकसभा सीटें हैं रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post