BJP प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने अपना नामांकन किया दाखिल,जनता से समर्थन देकर चुनाव जिताने के लिए की अपील

 BJP प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने अपना नामांकन किया दाखिल,जनता से समर्थन देकर चुनाव जिताने के लिए की अपील
Sharing Is Caring:

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की नेता और नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने पूजा अर्चना भी की. उसके बाद एक रोड में भाग लिया और चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंची. उनके साथ रोड शो में केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता हरदीप सिंह पुरी शामिल हुए. हौजखास इलाके में रोड शो के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से समर्थन देकर चुनाव जिताने की अपील की. उनके रोड शो में भारी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकताओं सहित स्थानीय लोग शामिल हुए. रोड शो में भारी संख्या में लोगों को देखकर उन्होंने कहा कि जनता का ये प्यार बीजेपी के सुशासन वाली सरकार के प्रति भरोसे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र की जनता के हर समस्याओं को समाधान कराएंगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जिस तरह से यहां कार्यकर्ता उत्साहित हैं, इससे पता चलता है कि हम सभी 7 सीटें जीतने जा रहे हैं.” दिल्ली में बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट जीत तय है. राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और रणनीति दो विपरीत शब्द हैं. इसलिए, उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post