लालू जी जब संविधान की बात करते हैं तो मेरा खून खौलता है,बोली बीजेपी
आरक्षण और संविधान को लेकर जारी बयानबाजी के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को खुला चैलेंज दिया है कि जो संविधान के ज्ञाता हैं, जो संविधान के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं वह हमसे बात करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण और संविधान को लेकर राजनीतिक हथकंडा बना रही है. बुधवार (01 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं.गुरु प्रकाश ने कहा कि इंडिया गठबंधन को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब तक वह जीवित हैं, जब तक वह पृथ्वी पर हैं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को मुस्लिम समाज में नहीं जाने देंगे.पत्रकारों को संबोधित करते हुए आगे गुरु प्रकाश ने कहा कि यह जितने भी परिवारवादी लोग हैं यह आरक्षण और संविधान को ढाल बना रहे. लालू यादव जो सामाजिक न्याय की बात करते हैं उनके दो बेटा विधायक, एक बेटी सारण से उम्मीदवार और एक बेटी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. उसी में से एक राज्यसभा सांसद भी है. ऐसे लोग जब संविधान की बात करते हैं तो मेरा खून खौलता है.गुरु प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने जवाहरलाल नेहरू को चेतावनी देते हुए कहा था कि आपको मुसलमान की चिंता है, आप दलित की चिंता करिए. कांग्रेस के लोग जब आरक्षण की बात करते हैं तो हमें गुस्सा भी आता है और खून भी खौलता है. यह लोग एक्सरे करने की बात करते हैं. आरक्षण की बात करते हैं. इन लोगों के समय में आज तक किसी को राज्यसभा में नहीं भेजा गया. राजीव गांधी के समय में 1990 में इन लोगों ने मंडल कमीशन का विरोध किया.गुरु प्रकाश ने कहा कि परिवारवाद की बात निश्चित रूप से निष्पक्ष होनी चाहिए. 1952 से 2024 तक कोई पिता-पुत्र हमारे यहां अध्यक्ष हुआ है क्या? परिवारवाद का अर्थ क्या है कि एक परिवार के अंदर पार्टी रहती है. जंगलराज का अर्थ है कि अपराधी किस्म के लोग जब सत्ता में आते हैं तो अपराधियों को संरक्षण मिलता है।