विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा की कार्यवाही विभिन्न मुद्दों पर विरोध के चलते स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।विपक्षी पार्टी के सांसद आज दोनों सदनों के स्थगित होने के बाद नई दिल्ली में संसद से विजया चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकालेंगे। सांसदों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की संभावना है।वही आपको बतातें चले कि संसद के चालू बजट सत्र का आज अंतिम दिन है. दूसरे चरण में हर रोज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ है जिसकी वजह से कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है, बिना चर्चा के कुछ विधेयक इस दौरान पारित भी हुए हैं. आज बजट सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष के सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा किया और नारेबाजी की. पीएम मोदी की मौजूदगी में विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण आज भी नहीं चल सकी और अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.वही आपको बतातें चले कि इधर लोकसभा में हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को देर रात तक सदन चलने की याद दिलाई. स्पीकर ने कहा कि हम सदन चलाने के लिए हर विषय पर चर्चा को तैयार हैं. लेकिन आप सदन नहीं चलने देना चाहते. ये संसदीय परंपरा के लिए ठीक नहीं है. स्पीकर ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही के सुचारू संचालन में सहयोग के लिए संसद के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया. स्पीकर ने सभी सदस्यों से वंदे मातरम की धुन के लिए अपनी सीट पर खड़े हो जाने के लिए कहा लेकिन विपक्ष के सांसद वेल में नारेबाजी करते रहे. वंदे मातरम की धुन के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया.