मैंने पार्टी को तरजीह दी तो मुझे ही हटा दिया…राहुल-सोनिया गांधी पर फिर बरसे गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी आत्मकथा में राहुल गांधी-सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य दिग्गजों पर भी निशाना साधा है. आजाद ने अपनी आत्मकथा में कई ऐसे अहम खुलासे किए हैं जो चौंकाने वाले हैं. उन्होंने देश की सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस के साथ अपने सफर, शीर्ष नेताओं के साथ संबंध याद करते हुए अपनी आत्मकथा में कई खट्टे-मीठे अनुभव शेयर किए हैं.ऐसा ही एक अनुभव उन्होंने सन् 2020 का लिखा है, जब G23 नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान को एक चिट्ठी लिखी थी. आत्मकथा में आजाद लिखते हैं कि वह चिट्ठी कांग्रेस के लिए एक वेकअप कॉल थी, ताकि पार्टी सुधारात्मक रवैया अपनाए, लेकिन राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने उसे चुनौती समझा और वो किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.वही आपकों बतातें चले कि आत्मकथा में गुलाम नबी आजाद ने लिखा है कि आलाकमान को G-23 नेताओं ने जो पत्र लिखा था, उसमें कांग्रेस संचालन के तौर तरीकों में बदलाव की बात कही गई थी. पार्टी को बताया गया था कि ये पतन की शुरुआत है, इसलिए बचाव के प्रयास करने होंगे. पत्र में पार्टी चुनाव कराने का नया तरीका बताया गया था.