बीजेपी प्रत्याशी माधवी के खिलाफ केस हुआ दर्ज,हैदराबाद सीट से लड़ रही हैं चुनाव
तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में IPC और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।दरअसल, माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मतदान केंद्र पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं। वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। हालांकि, ‘दैनिक जागरण’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Comments