ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्रों ने 5 गोल्ड मेडल समेत 14 पदकों पर जमाया कब्जा
लखनऊ, 14 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने सी.आई.एस.सी.ई. जोनल ताइक्वाण्डो टूर्नामेन्ट में 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल एवं 3 ब्रंाज मेडल समेत कुल 14 पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। टूर्नामेन्ट का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। इस टूर्नामेन्ट में सभ्या सिंह, आराध्या पाण्डेय, आर्य राज सिंह, सुवन दुबे एवं अर्णव पठानिया ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर मदीहा खान, संध्या सिंह, प्रतिष्ठा पाण्डेय, ईशान खान, ललित साई तनुष नागामऊ एवं अमूल्य मिश्रा ने सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा, आइजा अवाल, वनित जोशी एवं वीर प्रताप सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस ताइक्वाण्डो टूर्नामेन्ट में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन सभी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।