झारखंड और पश्चिम बंगाल के दौरे पर आज रहेंगे पीएम मोदी,कई रैलियों को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी झारखंड में एक, जबकि पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी दिन के 11 बजे झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद बंगाल रवाना हो जाएंगे। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भाजपा की जनसभा 12.45 से प्रस्तावित है। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में भी चुनावी रैली करेंगे। दिन के अंतिम चुनावी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मेदिनीपुर का दौरा करेंगे। यहां शाम करीब 4.15 बजे से चुनावी रैली होनी है।
Comments